बरेली। बरेली कॉलेज में एक बार फिर से छात्रों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने अपना पुराना फंडा लागू कर दिया है। कॉलेज में ऐसे बिगड़ैल छात्रों पर अंकुश लगाने की तैयारी की गई है। कॉलेज में कई बार छात्र अनुशासन तोड़ते हुए पकड़े जाते हैं लेकिन इनकी दोबारा से पकड़े जाने पर कोई पहचान नहीं हो पाती है। इस बात से परेशान कॉलेज में अनुशासन तोड़ते हुए पकड़े जाने पर छात्र और छात्रा के आई कार्ड में पंच कर दिया जाएगा। जिससे पता रहे कि छात्र पर कार्रवाई हो चुकी है। ऐसा तीन बार किया जाएगा। चौथी बार पकड़े जाने पर यदि आई कार्ड में तीन से अधिक पंच मिलते है तो छात्र को विभागीय कार्यवाही का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके अलावा कॉलेज ऐसे बिगड़ैल छात्रों को ब्लैक लिस्टेड भी कर सकता। बता दे कि लॉकडाउन के बाद कॉलेज खुलने पर कई छात्र-छात्राएं कॉलेज का अनुशासन तोड़ते हुए पकड़े जा चुके हैं। इनमें से कई छात्र-छात्राएं ऐसे थे जिन्हें दोबारा पकड़ा गया। ऐसे में इनकी पहचान प्रार्थना पत्र लिखने के दौरान हुई इसलिए कॉलेज प्रशासन ने यह तय किया है कि ऐसे बिगड़ैल छात्रों पर अंकुश लगाने के लिए इनके आई कार्ड मे पंच कर दिए जाएंगे। अनुशासन तोड़े जाने के बाद कॉलेज प्रशासन पकड़े गए छात्र छात्रा से एक प्रार्थना पत्र भी लिखवाया जाएगा। जिसमें छात्र को यह लिखना होगा कि उसने किस कारण अनुशासन तोड़ा है। यदि बिना किसी कारण के अनुशासन तोड़ा जाता है तो कॉलेज प्रशासन छात्र छात्राओं की शिकायत अभिभावकों को कॉलेज बुलाकर उनसे करेगा। जिससे अभिभावकों को भी पता रहे कि उनके बच्चे कॉलेज जाकर क्या करते है।।
बरेली से कपिल यादव