सीतापुर- आवास,शौचालय, खाद्यान्न में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। हमारी मोदी,योगी की सरकार की योजनाओ का रुपया सीधे जनता के बैंक खातो में दे रही है लेकिन फिर भी जिम्मेदार लोग दबाव बनाकर व लालच देकर लाभार्थियों से धन वसूली कर रहे है योजनाओं में भस्टाचार कर पात्र को अपात्र व अपात्र को पात्र करने का खेल चल रहा है।इसको अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। यह बात विधायक ज्ञान तिवारी ने सेवता विधानसभा के सुपौली ग्रामसभा में आयोजित जनचौपाल में कही। हजारों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा लोग दशको तक पदों पर रहे लेकिन दुर्भाग्य है इस क्षेत्र का विकास नही हो पाया यहां अमीर और अधिक अमीर होते चले गए वही गरीब और नीचे चला गया। विधायक ने कहा अपने चार साल के विधायकी काल मे एक साल तो कोरोना में चला गया लेकिन फिर भी प्रत्येक परिवार को योजनाओं का लाभ और सड़कों का जाल विछाने का कार्य किया गया है। विधायक ने कहा सड़क,बिजली, आवास,पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा,शौचालय के साथ ही बाढ़, फायर,किसान सहित जनहित की योजनाओं पर फोकस बनाकर कार्य किया गया है। विधायक ने कहा मेरी सरकार सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर काम कर रही है इस क्षेत्र में विकास के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाकर लूटा गया है लेकिन अब जनता जाग चुकी है लोग विकास चाहते है सपा सरकार में पदों पर रहे जिम्मेदार ने केवल लोगो को लूट कर अपनी हवेलियां खडी करने का कार्य किया है सपा के लोगों ने नारी समाज का अपमान किया है मोदी व योगी सरकार में महिलाओं को शक्तिशाली बना कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान व गांव गरीब किसान का उत्थान मेरी सर्वोच्च व पहली प्राथमिकता है इस दौरान सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण भी किया गया । इस दौरान सुपौली के पूर्व प्रधान बच्चा सिंह की पत्नी मीरा सिंह ने गांव की समस्याओं को विधायक व जनता के समक्ष रखा और अपनी बात व दर्द कहा । इस दौरान खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी राहुल आनंद विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश प्रवक्ता संजय मिश्रा गुरुदीन गुप्ता, अरुणिमा सिंह,अंकिता सिंह सुरेंद्र मोहन गुप्ता, संदीप अवस्थी, श्याम सुंदर सिंह राजाराम निषाद अरविंद बाजपेई सुरेंद्र सिंह ,लक्ष्मी नारायण मौर्या, मनोज सिंह अशोक बाजपेई ,राजू मिश्र,राम किशोर पांडे , मोहित सक्सेना ललित अवस्थी लालता पांडे मेराज अली कन्हैया लाल बाल्मीकि राजन शुक्ला सतीश अवस्थी आदित्य गुप्ता अमरेंद्र पांडे आलोक मिश्रा रामू राजपूत मुकेश पाल सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
– सचिन सक्सेना पत्रकार रेउसा सीतापुर