बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर शाम कस्बे में मौजूद एक बैंक के पास से नई दिल्ली के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसे सोमवार को जेल भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कस्बा के स्मैक तस्कर को भी हिरासत में ले लिया है। जिसने नई दिल्ली के स्मैक तस्कर को स्मैक बेची थी। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी दुष्यन्त कुमार ने कस्बा की एक बैंक के पास से नई दिल्ली के थाना बाबा हरिदास नगर के ढिचाओ कला निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। सूत्रों के माने तो उसने उस स्मैक तस्कर का भी नाम बताया है। जिससे उसने स्मैक की खेप खरीदी थी। बताया जाता है। वह स्थानीय स्मैक तस्कर एक नामचीन सभासद तस्कर का भाई है।।
बरेली से कपिल यादव