रोज-डे के साथ शुरू हुआ वेलेंटाइन वीक, इस बार दुकानदारो को हाथ लगी मायूसी

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। प्यार एक खूबसूरत और रूहानी एहसास है, जिसका इजहार करने के लिए रविवार को रोज-डे के साथ वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। रविवार को रोज-डे के साथ विशेष रूप से युवा दिल प्यार के इस सुनहरे सफर पर निकले। इस त्योहार के बढ़ते दायरे के बीच बाजार का दायरा भी बढ़ रहा है। त्योहार को भुनाने के लिए बाजार इन दिनों विभिन्न उपहार, चॉकलेट, ग्रीटिंग कार्ड, टेडी और फूल से सजे है लेकिन पहले दिन रोज डे के मौके पर कोरोना वायरस का असर साफ दिखाई दिया। लोगों ने फूल खरीदने से बेहतर गुलाब के फोटो खींचकर सोशल मीडिया के माध्यम से ही रोज डे की शुभकामनाएं देना उचित समझा। रोज डे पर गुलाब के रेट आम दिनों के मुकाबले ज्यादा होते थे लेकिन इस बार दुकानदारों को मायूसी ही हाथ लगी। पिछले साल गुलाब 30 रुपये का मिला करता था तो इस बार 20 रुपए का बेचने पर भी दो-चार ग्राहक ही खरीदने के लिए पहुंचे। दुकानदारों ने अनुमान लगाया की कोरोना वायरस के कारण इस बार गुलाब की बिक्री पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है जबकि वेलेंटाइन वीक के मौके पर सुबह से ही दुकानें खुल गई थी। अधिकांश लोगों ने रोज डे विश करने के लिए व्हाट्सएप सोशल मीडिया का ही सहारा लिया। कई दुकानदार ऐसे भी हैं जिनको लग रहा था कि वैलेंटाइन सप्ताह के मौके पर गुलाब की अधिक बिक्री होगी तो कई दुकानदारों ने अधिक गुलाब का ऑर्डर दे दिया जिसके बाद दुकानदारों की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। कोरोना के कारण अस्त-व्यस्त हुआ आम जनजीवन सामान्य होने के चलते रोज-डे पर लाल रंग के अलावा सफेद गुलाब और गुलदस्ते विशेष तौर पर बिकते थे। वहीं, सोमवार को प्रपोज-डे, मंगलवार को चॉकलेट डे, बुधवार को टेडी डे, गुरुवार को प्रॉमिस डे, शुक्रवार को हग डे, शनिवार को किस डे व 14 फरबरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *