बरेली। तीन सौ बेड कोविड अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित कैदी फरार हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जिले भर की पुलिस को अलर्ट कर फरार बंदी की तलाश में लगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर और रिश्तेदारों के घर दबिश देना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस को अब तक फरार बंदी के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। थाना बहेड़ी क्षेत्र के नगला गांव रहने वाले अशोक कुमार उर्फ बिल्लू को तीन दिन पहले ही इज्जतनगर पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी बिल्लू पर 10 दिन पहले वीर सावरकर नगर में हुई चोरी करने का आरोप था। उसके पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया था। आरोपी बिल्लू को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया था। इस दौरान वह कोरोना पॉजिटिव था। जिसके बाद आरोपी बिल्लू को 300 बेड कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुरक्षा के लिहाज से उसके पैर में हथकड़ी लगी थी। आरोपी बिल्लू की सुरक्षा में राहुल समेत दो सिपाहियों को तैनात किया गया था। शनिवार की रात को मौका पाकर बिल्लू अस्पताल से फरार हो गया। इस मामले में बारादरी में आरोपी बिल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बंदी बिल्लू हाथ की रस्सी काटकर अस्पताल के पाइप के सहारे फरार हुआ। कोरोना संक्रमित होने की वजह से दोनों सिपाही आइसोलेशन वार्ड के गेट पर थे। जिस वजह से बिल्लू खाकी को चकमा देने में कामयाब रहा। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फरार बंदी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव