कड़ी निगरानी के बीच हुई सीडीएस परीक्षा, सवालों ने किया परेशान

बरेली। रविवार को बरेली के 12 केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। अभ्यर्थियों को सेनेटाइज व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश मिला। शहर के 12 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में करीब 5372 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से करीब 12 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित बताए जा रहे है। परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाए गए। जिससे केंद्र पर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम न कर सके। मोबाइल जैमर के ऑन होते ही केंद्र के साथ-साथ और आसपास के क्षेत्रों में भी मोबाइल नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया। इसकी वजह से परीक्षा केंद्र के आसपास रहने वाले लोगों को शाम तक परेशानी का सामना करना पड़ा। सभी केंद्रों पर प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। ताकि परीक्षा में किसी भी तरह गड़बड़ी न हो सके। इस परीक्षा के लिए केवी, जेआरसी, विशप मंडल इंटर कॉलेज, शांति अग्रवाल इंटर कॉलेज, जीआईसी इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा देकर लौटे छात्रों ने बताया कि गणित से 100, अंग्रेजी से 120 एवं जीएस से 120 प्रश्न पूछे गए थे। सभी के लिए 300 अंक निर्धारित थे। इसमें सामान्य स्तर के गणित और इंग्लिश के प्रश्न पूछे गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *