शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में हत्या करने के प्रयास के मामले में जिला कारागार में बंद एक बंदी की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव लहसना निवासी रामौतार उम्र54 हत्या करने के प्रयास, 7 क्रिमिनल लॉ (संशोधन) अध्यादेश, पशु वध के मामले में विगत 19 नवंबर 2020 से जिला कारागार में बंद था। रविवार अपरान्ह अचानक बंदी की तबियत बिगड़ गई। बंदी को जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। तबियत में सुधार न होने पर बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती करा गया। जहां उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई।बंदी के शव को शव ग्रह में रखवा दिया है और उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर