बरेली। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के बैनर तले बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाये जाने और अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांगों को लेकर बरेली कॉलेज में लगातार धरना चल रहा है। धरने के 29 वें दिन भी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रामपुर गार्डन व अग्रसेन पार्क होते हुए पैदल मार्च निकालकर चौकी चौराहे पर गांधी प्रतिमा पर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें आम आवाज को सुनना नहीं चाहती है। आगे कहा कि बरेली की जनता से भी हम आंदोलन से जुड़ने की अपील करते है। यह आंदोलन जनता के हितों के लिए भी है क्योंकि यूनिवर्सिटी बनने से सभी को फायदा होगा। सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों से मांग करते है। जल्द ही हमें न्याय दिलाया जाये अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा। 5 फरवरी को राजेश अग्रवाल कैंट विधायक ज्ञापन सौंपा जाएगा। कर्मचारी नेता चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे। आन्दोलन को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिवम शर्मा और नेहा नारायण मिश्रा ने भी समर्थन दिया। इसके अलावा समाज सेवा परिवर्तन समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह गुर्जर कालेवाडी के कई लोग भी समर्थन देने की घोषणा की। सभा को डॉक्टर मनीष मिश्रा, राजीव, रमेश, महेंद्र गंगवार, रामपाल आदि ने सम्बोधित किया। आंदोलन में बच्ची देवी, रेखारानी, जयवीर गंगवार, दीपक, दयाशंकर, मुकेश, महजबी, श्री राम, गंगा प्रसाद, लालाराम, दिनेश, संजीव पटेल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव