दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ ससुराल से भागी विवाहिता, तलाश में जुटी पुलिस

मीरगंज, बरेली। जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता का क्षेत्र में ही रहने वाले दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ भाग गई। 3 साल के मासूम बच्चे को छोड़कर जाने की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया। तुरंत मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। अलग-अलग संप्रदाय के होने के कारण पुलिस भी अलर्ट हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में दोनों की तलाश शुरू कर दी है इसके लिए दो टीमें बनाई गई है। थाना मीरगंज क्षेत्र के सिंधौली सीहोर रोड स्थित क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता का प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले दूसरे संप्रदाय के युवक से काफी दिनों से चल रहा था। जिसके चलते दोनों ने घर छोड़कर जाने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक विवाहिता रात को अपने परिवार के साथ सोई। मंगलवार की सुबह जब परिजन जागे तो उन्हें विवाहिता कहीं नजर नहीं आई। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। कुछ ही देर बाद युवक के भी गायब होने की बात पता चली तो परिजनों को पूरा मामला समझते देर नहीं लगी। परिजनों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही दोनों की तलाश भी कर रही है ग्रामीणों के अनुसार विवाहिता के 3 साल का एक बेटा है। जिसे बह घर पर छोड़ कर गई है। इसके अलावा दूसरे संप्रदाय का युवक अविवाहित बताया जा रहा है हालांकि दोनों के अचानक गांव छोड़कर जाने से गांव वाले भी सकते में है। मामले में थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि दो टीमों को तलाश में लगाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *