*सर्किल के सभी थाना प्रभारी जल्द से जल्द फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजे सलाखों के पीछे– सोनम कुमार (एसपी सिटी)
*थाने के टॉप 10 के साथ ही टॉप 50 की सूची तैयार कर रही है पुलिस
गोरखपुर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए लगातार कड़ी कार्यवाही करते हुए नज़र आ रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप अब गोरखपुर की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से कमर कसती हुई नज़र आ रही है अपराध और अपराधियों की रोकथाम और धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है फरार चल रहे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ पर सलाखों के पीछे भेजे खबर फ़ास्ट टीवी से बात करते हुए एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है की सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को बताया गया है की थाने के टॉप टेन अपराधियों की खोज खबर ली जाए। इसके साथ ही उन्होंने पिछले 5 सालों के बीच अपराध करने वाले अपराधियों की तलाश के लिए सूची तैयार करने का निर्देश दिया है कि थाने पर टॉप 10 के अलावा टॉप 50 अपराधियों की सूची तैयार की जाए उनके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी वर्तमान में वह कौन सा काम कर रहे हैं और उनकी हर गतिविधियों पर पुलिसकर्मी निगाह रखे। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 22 वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही है जिन्हें टॉप टेन की सूची में शामिल किया गया था उनकी धरपकड़ के लिए टीम गठित की जा रही है। साथ ही महिलाओं से संबंधित अपराध को गम्भीरता से ले और त्वारित कार्यवाही करे जो विवेचनाएं पेंडिंग है उनको समय रहते पूरा कर लिया जाए किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। गौरतलब है कि गोरखपुर की पुलिस इन दिनों अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके शरणदाताओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है जिससे अपराधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं । आईपीएस एसपी सिटी सोनम कुमार ने सभी थाना प्रभारी पर नकेल कसते हुए कहा है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाने के अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने वाले लोगों की सूची तैयार करें जिन्होंने पिछले 5 सालों में अपराधिक घटना को अंजाम दिया है या घटना में शामिल रहे हो ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।