गर्भवती के पेट में दबंगों ने बरसाए लात-घूंसे, महिला अस्पताल में भर्ती

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव थिरिया खेतल में मिट्टी भरकर ले जाने से रोकने की खुन्नस मे घर में घुसकर गर्भवती महिला को लात-घूसों से जमकर पीटा। पिटाई से गंभीर घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल निवासी बब्बू खान ने बताया कि उसने घर का पटान कराने के लिए एक खेत मालिक से मिट्टी खरीदी थी। मिट्टी को गांव के ही भीमपाल, वेदपाल, मैजुद्दीन, भूरा और संतोष चोरी से भरकर ले जा रहे थे। विरोध करने पर उक्त लोग गुरूवार को तो गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए लेकिन अगले दिन शुक्रवार की रात 9 बजे इन सभी ने एकराय होकर शिकायतकर्ता बब्बू खान के घर पर चढ़ाई कर दी और उसकी गर्भवती पत्नी को लात घूंसों से खूब मारा पीटा। बेरहमी से की गई पिटाई से गर्भवती महिला की हालत काफी बिगड़ गई है। उसे जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है। बब्बू खान ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी किंतु पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। आजकल में मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर लगातार टहलाया जा रहा है। पीड़ित परिवार में दबंगों का काफी भय व्याप्त है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *