बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनपद में जिला प्रभारी कपिल यादव के नेतृत्व मे भोजीपुरा से विधायक बहोरन लाल मौर्य को समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके बाद शिक्षामित्रों ने शहर में आए श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से सर्किट हाउस में मिलकर प्रशिक्षित वेतनमान, 62 साल का सेवाकाल, 12 माह का मानदेय देते हुए प्रतिवर्ष वृद्धि कर सहायक शिक्षक की सभी सुविधाएं दी जाए। जिला प्रभारी कपिल यादव ने बताया कि शिक्षामित्र परिषदीय विद्यालयों मे 20 वर्षों से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्य कर रहे है। इसके बाद भी निरंतर उपेक्षा की जा रही है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गंगवार ने बताया कि प्रदेश में लगभग 4000 शिक्षामित्रों की आर्थिक समस्या से जूझते हुए मृत्यु हो चुकी है। इस पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराने के साथ ही निराकरण का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रभारी कपिल यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गंगवार, हिमांशु सक्सेना, सत्यम गंगवार, मोहम्मद यूनुस अंसारी, शिवलाल, कृष्णा कुमारी, सतीश चंद्र गंगवार सहित कई लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव