बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण गुुरुवार को शुरू हो गया। यह अब तक का जिले मे सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है। जिसमें 7300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरुवार की सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम का कस्बे के तीन सेंटरों पर शुरू हो गया। जिसमे कस्बे के गांव खिरका जगतपुर में स्थित सीएचसी पर 124, राजश्री मेडिकल कॉलेज पर 251, धन्वंतरि आयुर्वेदिक पर 25 कर्मियों के टीके लगाए गए। सीएचसी पर पहला टीका आंगनवाड़ी कार्यकत्री अखिलेश कुमारी के लगाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा, प्रतिरक्षण अधिकारी हैलेन्द्र कुमार सागर, फार्मासिस्ट राजेंद्र सिंह मेहरा, एएनएम चंपा देवी, गंगा मेहरा, रचना गंगवार सहित अन्य अस्पतालों के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के बाद किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं हुई है। अब तक टीकाकरण करवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।।
बरेली से कपिल यादव