बरेली। शहर के थाना प्रेमनगर की रहने वाली एक महिला ने जीआरपी के सिपाही पर आरोप लगाया है कि संबंध बनाने के लिए वह ब्लैकमेल कर रहा है। इसके साथ ही उसने रात में अपने घर बुलाकर कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और अब जबरन संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। विरोध करने पर जीआरपी का सिपाही जेल से जमानत पर छूटे पति को फिर से फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने बुधवार को एसएसपी से शिकायत की है। शिकायत में पीड़ित महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति एक फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया था। वह जमानत पर बाहर भी आ गए हैं और अब मजदूरी कर परिवार चला रहे है। आरोप है कि जीआरपी में तैनात एक सिपाही एक दिन उसके घर आया और पति के बारे में पूछताछ की। जिसके बाद उसने पति को फर्जी मुकदमे मे जेल भेजवाने की धमकी दी। उसका कहना है कि सिपाही के हाथ जोड़े तो सिपाही ने उसे अपने कमरे में बुलाया। आरोप है कि 12 जनवरी की रात को उसके साथ जबरदस्ती की गई और कुछ आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए गए। जिसके बाद से सिपाही अब उसे संबंध बनाने के लिए लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। मामले को पूरी तरह से सुनने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव