बरेली। यूपी दिवस के स्थापना दिवस पर श्री दुलारी नाट्य संस्था के द्वारा पुराना रोडवेज बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया। नाटक के जरिए समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के प्रति जागरूक किया। 24 जनवरी को प्रदेश भर में यूपी दिवस मनाया गया। यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर अब वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है। यूपी दिवस का यह चौथा मौका है। आजादी के बाद वर्ष 1950 मे 24 जनवरी को यूपी अस्तित्व में आया था इससे पहले ब्रिटिश काल में उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था। भारत सरकार ने 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश का गठन किया। उत्तर प्रदेश के जन्म दिवस के अवसर पर सरकार जिलों में रंगारंग सांस्कृतिक व नुक्कड़ नाटक का आयोजन करता है। इस बार कोरोना के कारण रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर इसका खासा असर देखा गया है। लोगों को प्रदेश के बारे में जानकारी देने के लिए यूपी दिवस पर श्री दुलारी नाट्य संस्था द्वारा पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए समाज में फैली कुरीतियों पर कुठाराघात किया गया। हर साल यह संस्था सूचना विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करता रहा है।।
बरेली से कपिल यादव