बरेली। मिशन स्वावलंबन के तहत ब्लॉक रिछा दमखोदा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूड़ा बहादुरपुर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है। मंगलवार को छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षक प्रमोद कुमार गंगवार ने बताया कि सभी छात्राएं बहुत ही उत्साह के साथ प्रशिक्षण ले रही है। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बलवीर सिंह को छात्राओं ने बताया कि अब वह किसी भी परिस्थिति में स्वयं अथवा अपने साथी की सुरक्षा कर सकती है। एआरपी डॉक्टर देव कुमारी गंगवार ने भी सभी को मिशन शक्ति एवं हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक राजपाल गंगवार, मंजू गंगवार, पुष्पा देवी, महेश कपूर आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव