मीरगंज, बरेली। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि संग्रह अभियान के तहत मीरगंज में युवाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। मीरगंज क्षेत्र के हुरहुरी चौराहे से शुरू हुई निधि संग्रह अभियान रैली का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। शुभारंभ के मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, केपी राना, मंडल अध्यक्ष तेजपाल फौजी, योगी सेना के प्रदेश मंत्री अवधेश गंगवार, नमो सेना के मंडल अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव साथ रहे। रैली क्षेत्र के गांव हुरहुरी चौराहा से तिलमास, बहरौली, सिरोधी, करमपुर, ठिरिया, दियोसास से मीरगंज तक बाइक रैली निकालकर जागरूक किया। महरौली में बाइक रैली का बहरोली में राजीव गंगवार व सिरौधी मे ग्राम प्रधान अमर सिंह ने स्वागत किया। रैली में सुमित गंगवार, जोगी पटेल, हरीश गंगवार, हितेश गंगवार, अभिषेक गंगवार, पवन गंगवार, दिनेश गंगवार, मानव शंखधार, महिपाल गंगवार, गोविंद यादव, संजय कुमार, विवेक पटेल, जगदीश शर्मा, नरेंद्र राजपूत, आशीष शर्मा, असंजल यादव, सनी गंगवार, अरविंद राजपूत, सोनू गंगवार, शिवम श्रीवास्तव, संजय गंगवार, दुर्गेश पाल आदि सैकड़ों की संख्या में रामभक्त बाइक रैली में रहे।।
बरेली से कपिल यादव