हरदोई के सवाजपुर क्षेत्र में आग से सैकड़ों बीघा गेहूं हुआ जलकर राख

सवायजपुर हरदोई: सवायजपुर तहसील के लोनार थाना क्षेत्र में तो आग कई गांवों तक पहुंच गई जिससे सैकड़ों बीघा फसल और कई घर खाक हो गये । लोनार थाना क्षेत्र के भेलामऊ गाँव में अचानक खेतों में आग लग गयी। जिसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो पूरे गाँव मे हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने आनन फानन फायर बिग्रेड को सूचना दी और ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए मगर तेज हवा का झोंका होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिसके बाद उधरनपुर, बिरसिंहपुर, मत्तीपुर,बाजपुर नकटोरा सहित करीब एक दर्जन गावो में आग फैल गयी।आग का विकराल रूप होने के कारण किसानों की हजारो बीघा फसल जलकर खाक हो गयी। दर्जनों गांवों वालो के घर जलकर राख हो गए।सूचना पाकर एसडीएम सवायजपुर सर्वेश कुमार गुप्ता तहसीलद्वार लोनार थाना सहित कई थानों की फोर्स और फायर बिग्रेड की मौके पर पहुँच गयी। सर्वेश कुमार गुप्ता एसडीएम सवायजपुर ने बताया की करीब 150 एकड़ खेतो की फसल जली है । करीब 50 घरों को नुकसान पहुंचा है । नुकसान का आंकलन कराने के साथ ही नियमानुसार सहायता आदि की कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *