मिशन प्रेरणा से शिक्षा की गुणवत्ता मे होगा सुधार: डायट प्राचार्य

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बीआरसी परिसर परसाखेड़ा मे बुधवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। इसमे स्कूलों में ब्लाक प्रेरक बनने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही स्कूलों को कैसे बेहतर किया जा सकता है। इसकी योजना बनाई गई। प्रेरणा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने करते हुए मिशन प्रेरणा से जुड़ी बिदुओं की जानकारी दी और ब्लाक परिसर का निरीक्षण भी किया। बताया कि इससे स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार प्रयोग हो रहे हैं। मिशन प्रेरणा से स्कूलों की स्थिति में सुधार होगा। बीईओ बबिता सिह ने कहा कि आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह की व्यवस्था के साथ प्रेरणा मिशन काम कर रहा है। सभी शिक्षकों को इन उद्देश्यों को लेकर काम करना है। इस व्यवस्था से शिक्षा में व्यवहारिक बदलाव होगा। कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने ब्लाक प्रेरक बनने को लेकर प्रयास किये जा रहे है। एआरपी जनार्दन तिवारी ने बताया सहज पुस्तिका, आधारशिला क्रियान्वयन पुस्तिका और विद्यालय के नेतृत्व पर प्रधानाध्यापकों के कार्य एवं दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यालय विकास कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा डायट प्राचार्य के निरीक्षण मे बीआरसी के सामने नगर क्षेत्र का विद्यालय परसाखेड़ा सेकंड बंद पाया गया। इस दौरान कपिल यादव, संदीप गुप्ता सहित सभी एआरपी व प्रधानाध्यापक आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *