मिशन शक्ति के तहत मानव श्रृंखला बना बेटियों को दिया संदेश

बरेली। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता और मिशन शक्ति का संदेश दिया गया। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत उपनिदेशक महिला कल्याण, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार एवं विनीत कुमार युवा कल्याण अधिकारी ने युवा मण्डल दल के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ विकास भवन में बैठक आयोजित की गयी। जिसमे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनवरी माह की थीम कन्या भ्रूण हत्या, लिंग जांच, अधिनियम के अन्तर्गत दण्ड दिये जाने के प्राविधान, घटते हुए लिंगानुपात एवं शिशुलिंगानुपात के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उन्मुक्त अभियान के अन्तर्गत उप निरीक्षक सरोज एसजेपीयू, सौरभ सिंह चौहान संरक्षण अधिकारी के द्वारा चौकी चौराहे पर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिवारों से वार्ता की गयी। जिससे उन्हे उनकी आवश्यकतानुसार सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा पंजाबी महासभा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एकल कन्या अभिभावक को सम्मान किया गया। सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल से हनुमान मन्दिर सिविल लाइन्स तक स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी एवं स्वैच्छिक सगंठन एवं आरएसएस के सदस्यों द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा सखी वन स्टॉप सेंटर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया एवं मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता और मिशन शक्ति का संदेश दिया गया। जिसमें बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा, अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूक कर मुख्य हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *