बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित दर-दर भटक रहा है। पीड़ित चौकी व थाने से लेकर गुहार लगा चुका है। सीओ मीरगंज के आदेश के बाद भी मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की जा रही है। बल्कि पुलिस उल्टे ही पीड़ित को भगा दिया। मामला थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मोहल्ला भिटौरा निवासी रंजीत चौधरी पुत्र कर्मवीर चौधरी का विवाह 3 साल पहले जिला देवरिया के थाना तरकुलवा के गांव सिधाबे निवासी संध्या के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद पति पत्नी के बीच आपसी विवाद हो गया। जिससे बह अपने मायके चली गई। 6 महीने पहले पीड़ित ने डिवोर्स के लिए फाइल कोर्ट में सबमिट की। जिसका मामला कोर्ट में पंजीकृत है। इसके बावजूद भी शनिवार को पीड़ित की पत्नी अपने पांच से परिजनों के साथ फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे। घर पहुंचते ही माता-पिता से गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट भी की। घटना के दौरान पीड़ित व पीड़ित के भाई घर पर नहीं थे। घर पर केवल माता पिता ही थे। मारपीट के दौरान माता-पिता के चोटे आई है। पीड़ित ने शनिवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने तहरीर नहीं ली। रविवार को पीड़ित सीओ मीरगंज से मिले सीओ ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के लिए आदेश किए। आदेश की कॉपी थाना फतेहगंज पश्चिमी को दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित के अनुसार मोबाइल से धमकी भी आ रही है। परिवार के साथ बड़ी घटना हो सकती है। पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित उच्चाधिकारीयों का दरबाजा खटखटाने की बात की है।।
बरेली से कपिल यादव