बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को मीरगंज व फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी पर कोरोना वैक्सीन का फाइनल ड्राई रन हुआ। मीरगंज सीएससी पर दो कक्षों में एएनएम भावना एवं रचना ने 24 एएनएम को वैक्सीन लगाई। फतेहगंज पश्चिमी की खिरका स्थित सीएचसी पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया। लाभार्थियों को सीएचसी गेट पर दो लाइनों में खड़ा किया। वैक्सीन लगवाने आई लाभार्थियों की आईडी पुलिस ने चेक की। हाथों को सेनेटाइज कर सीएचसी भेजा। उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया। उसके बाद वैक्सीन लगाई गई। ड्राई रन चिकित्सा अधीक्षक की देखरेख में हुआ। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संचित शर्मा ने बताया कोरोना वैक्सीन का सफलतापूर्वक ड्राई रन किया। फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी पर कमिश्नर रणवीर प्रसाद, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सूर्य प्रकाश अग्रवाल, सीएमओ बरेली डॉ सुधीर कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ आनंद गिरी व डॉ अखिलेश्वर सिंह फाइनल ड्राई रन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। मंडलायुक्त ने प्रवेश गेट पर खड़े पुलिसकर्मी से कार्य के विषय में जानकारी ली। उसके बाद प्रतीक्षा कक्ष, कोविन ऐप पर किए जा रहे कार्य व स्वास्थ्य कर्मी से लाभार्थी को दिए जा रहे संदेश के बारे में पूछा। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा द्वारा उनको टीकाकरण के प्रथम दिवस पर तीन सत्रों के आयोजित होने की जानकारी दी गई। मंडलायुक्त ने तीनों सत्र स्थलों का अवलोकन किया और निर्देश दिया कि लाभार्थियों को टॉयलेट, पीने के पानी का ध्यान रखा जाए। किसी की हालत में खुले में बैठने की व्यवस्था की जाए। अपर निदेशक ने सभी सत्र स्थलों का निरीक्षण किया। सीएमओ द्वारा ट्रेनिंग की स्थिति से अवगत कराया गया। कमिश्नर व सीएमओ ने वार्ड, वैक्सीनेशन कक्ष व वेटिंग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सीएचसी प्रभारी को दिए। मीरगंज सीएचसी पर लाभार्थियों को सीएचसी गेट पर दो लाइनों में खड़ा किया। वैक्सीन लगवाने आई लाभार्थियों की आईडी पुलिस ने चेक की। हाथों को सेनेटाइज कर सीएचसी भेजा। उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया। मोबेलाइजर बब्ली व मोनिका लाभार्थियों को वैक्सीनेशन कक्ष में ले गई। वेरीफायर मोहित सिंह व ऊषा ने जांच करने के बाद वैक्सीन लगाई। नेट व एप के धीमे चलने से दिक्कत हुई। ड्राई रन चिकित्सा अधीक्षक की देखरेख में हुआ। डब्लूएचओ के डॉ. अजय पनवार ने ड्राई रन में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सीएमओ एवं एसीएमओ ने सीएचसी पहुंचकर वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कोरोना वैक्सीन का सफलतापूर्वक ड्राई रन किया।।
बरेली से कपिल यादव