संत कबीर नगर- जनपद के धर्म सिंह वा थाने में महिला हेल्प डेस्क लाइन का उद्घाटन आईजी जोन बस्ती के अनिल कुमार राय जिलाधिकारी दिव्या मित्तल वह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा विधिवत किया गया, उद्घाटन समारोह के दौरान आईजी जोन बस्ती अनिल कुमार राय द्वारा शासन के द्वारा चलाए गए इस कल्याणकारी मुहिम की जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वालंबन को लेकर जनपद के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्कलाइन खोल दिया गया है जहां पर पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायतें दर्ज करवा कर त्वरित निस्तारण पा सकती हैं साथ ही साथ इसके अन्य पहलुओं पर प्रकाश डाला गया इस संबंध में जनपद के तेजतर्रार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि सरकार की इस पहल से महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत महिलाओं से संबंधित यदि जाए तो इस हेल्पडेस्क लाइन के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए निस्तारण करवा सकती हैं, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ने कहा कि महिलाओं को अपनी समस्याओं को लेकर अब कहीं इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा वह सीधे संबंधित थाने में जाकर महिला हेल्प डेस्क पर अपनी समस्याओं को निसंकोच कर सकते हैं यहां से पीड़ित महिलाओं को एक पर्ची दी जाएगी जिस की शिकायतों को त्वरित निस्तारण कराए जाएंगे,।
केके मिश्रा