बरेली। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने मध्य प्रदेश मे अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों को उपद्रवी द्वारा क्षति पहुंचाने को लेकर मंगलवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान ने राष्ट्रपति से मांग की है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थलों को क्षति पहुंचाई गई है और नफरत फैलाने का काम किया है। ऐसे लोगों को वहां की भाजपा सरकार के द्वारा कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के मीडिया प्रभारी फैजा़न रजा ने बताया कि जब से देश में भाजपा सरकार आई है तब से 6 सालों में भाजपा ने देश को बांटने का काम किया है। भाजपा का मुख्य एजेंडा है हिंदू मुस्लिम की राजनीति करना अल्पसंख्यक समुदाय को दबाना। इस मौके पर मोईनउददीन, यामीन खांन, यासीन खांन, मुशाहिद खांन, हाजी रहीस खांन, डॉ सदाकत हुसैन, इन्तजार खांन, शफीक अहमद जादूगर, डॉ मुश्ताक खांन, जीशान अहमद, रेहान, फरजाना, शाकिर अन्सारी, इरफान गददी, हुमायूं खांन आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव