बरेली। अमृत योजना के तहत जल निगम की ओर से शहर की सभी सीवर लाइनों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर अभी तक यह कार्य चौपुला, पुलिस लाइन के सामने, कालीबाड़ी, सिकिलापुर आदि जगह किया जा रहा है। वहीं अब इस कार्य को सिटी स्टेशन के पास श्मशान भूमि फाटक से शुरू कर दिया गया है। जिस कारण वहां लंबा जाम लग रहा है। अब इस रोड से गुजरने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। विकास के नाम पर पूरा शहर को दिया गया है। यही नहीं जिन रोडो पर अभी तक लोगों को निकलने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा था। वहां भी अब काम शुरू होने से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। अभी तक सिटी स्टेशन से लेकर रामपुर रोड तक लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही थी लेकिन जल निगम में सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है। जिस कारण अब इस रोड से गुजरने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब यह कार्य श्मशान भूमि के सामने शुरू कर दिया है। यहां से गुजरने वालों को अब जाम का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक इस रोड से गुजरने वालों को कुछ सुकून था लेकिन अब अचानक कार्य शुरू होने से रोड के हालात खराब हो चुके है।।
बरेली से कपिल यादव