फरीदपुर, बरेली। लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी मंगलवार को जैसे ही पितांबरपुर स्टेशन से निकली तभी दो युवकों ने रेलवे ट्रैक पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। मालगाड़ी के इंजन से टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल दूर जा गिरी हालांकि लोको पायलट की समझदारी के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वरना मालगाड़ी ट्रेन के रेल होने की भी आशंका थी बताया जा रहा है कि बाद में दोनों युवक मोटरसाइकिल उठाकर ले गए। मालगाड़ी के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को मंगलवार की सुबह 9:25 पर सूचना दी कि पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास दो युवक रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए है। इंजन की टक्कर से मोटरसाइकिल किनारे पड़ी हुई है। ट्रेन के निकलते ही युवक मोटरसाइकिल को उठा कर ले जा रहे है। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने मौके पर जानकारी जिताने की कोशिश की लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। आरपीएफ निरीक्षक विपिन सिसौदिया ने बताया कि मंगलवार की सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि पितांबरपुर रेलवे ट्रैक के पास दो युवक मालगाड़ी के सामने मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए है। सूचना पर पितांबरपुर में तैनात आरपीएफ जवानों को मौके पर भेजा गया लेकिन मौके पर पहुंचने पर केवल इतनी जानकारी मिली कि पास में स्थित मठिया के पास रहने वाले दो युवक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल लेकर इधर से निकले है। जिनकी तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव