बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव गौतारा में सोमवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर में स्थापित भगवान के साथ मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। जब मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो मंदिर पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। जानकारी के बाद भी घंटो तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने रोष जताया। कुछ घंटों बाद एसओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि मूर्ति खंडित कर माहौल बिगड़ने की आशंका है। लोगों का आरोप है कि गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए किसी के द्वारा यह घटना की गई है। आसपास के लोग मौके पर जुटे हुए हैं। वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की पड़ताल करने में जुुट गई। मंदिर के पुजारी की ओर से मामले में तहरीर दी गई है। मामला थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव गौतारा का है। गौतारा के प्रेमपुर गौटिया स्थित मंदिर में सोमवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने मूर्तियां को खंडित कर दिया। इसकी खबर मंगलवार की सुबह जैसे ही लोगों को लगी सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने घटना का विरोध करते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना के कई घंटे बाद पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे तो ग्रामीणों ने रोष जताया। मौके पर पहुंचे अधिकारीयो ने जायजा लिया। एसपी देहात में ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और आक्रोश को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। मौके पर फोर्स तैनात की गई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान मौके पर तैनात कर दिए गए है। थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि घटना के मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव