किला पुलिस ने पकड़ी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार

बरेली। किला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सूचना पर शराब की एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस के अनुसार बहनोई के साथ पार्टनरी में चल रही देसी शराब की दुकान का ठेका निरस्त होने के बाद से किराए के मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री शुरू कर दी। थाना किला क्षेत्र में कई दिनों से अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर किला चौकी इंचार्ज शनि चौधरी ने जांच शुरू की तो तस्करों द्वारा सप्लाई की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस ने एक मुखबिर के माध्यम से शराब की दो पेटी खरीदने की बात तय हुई। सादे कपड़ों में सिपाहियों के साथ पहुंचे दारोगा शनि चौधरी ने शराब के लिए तस्कर को किला बुलाया। रविवार देर रात तस्कर शराब लेकर डिलीवरी करने पहूुंचा तो पुलिस ने घेराबंदी कर नकली शराब फैक्ट्री में छापामारी कर तीन तस्करों को धर दबोचा। इस दौरान पुलिस को सैकड़ों बोतल तैयार शराब के साथ भारी मात्रा में खाली बोतले, रैपर, क्यूआर कोड व केमिकल भी बरामद किया है। पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना नाम अभिषेक पटेल उर्फ अंकित निवासी नवदिया झाछा बिथरी चैनपुर बताया। उसने बताया कि गैंग का मुखिया जगतपाल है जो बिथरी चैनपुर के पुरनापुर का है। इन दिनो वह बारादरी के सनराइज कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर वही से नकली शराब फैक्ट्री चला रहा है। उसके साथ मनोज कुमार गंगवार निवासी सैनिक कॉलोनी गली नंबर आठ भी पार्टनशिप पर काम करता है। वह तो केवल शराब की सप्लाई करता है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पता चला कि जगतपाल पर दो मुकदमे पहले से है। पूछताछ के दौरान जगतपाल ने बताया कि वह दो महीने पहले तक साढू के साथ बिथरी चैनपुर क्षेत्र में सरकारी देसी शराब का ठेका चलाता था। पहले वह सरकारी ठेके के जरिए अपनी नकली शराब बेचता था। इस दौरान आबकारी विभाग को पता चला तो ठेका निरस्त कर दिया था। जिसके बाद में शराब की सप्लाई शहर में जगह-जगह करने लगा। उसने बताया कि लॉकडाउन में शराब का ठेका बंद हो गया था। जिसके चलते परेशानी हो रही थी और उस दौरान शराब की जबरदस्त मांग थी। जिसके चलते उसने खुद की शराब फैक्ट्री खोलने की तैयारी की इस दौरान उसने किराए का कमरा लिया और उसी में केमिकल के माध्यम से नकली शराब की फैक्ट्री खोल दी। लॉग डॉन के दौरान उसका काम ठीक से चल गया तो उसने भारी मात्रा में नकली शराब बेची। पूछताछ में जगतपाल और मनोज ने बताया कि वह केमिकल से नकली शराब तैयार करते थे। शराब में नशे की मात्रा अधिक न हो या फिर जहरीली न हो इसके लिए मापक यंत्र का इस्तेमाल भी करते थे। पुलिस ने मौके से तीन सौ बोतल तैयार शराब के साथ पांच कट्टे में रखी सैकड़ों खाली बोतलें बरामद की। इस दौरान भारी मात्रा में ढक्कन, क्यूआर कोड, रैपर के साथ नकली शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि किला पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। आरोपित लॉकडाउन से नकली शराब बेच रहे थे। इस दौरान सरकारी ठेके पर भी नकली शराब बेची गई थी। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *