विवाहिता को जान से मारने का प्रयास:कार्यवाही की करी मांग

बड़ागॉव/ वाराणसी – दहेज के लिए एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा जान से मारने का प्रयास करने सहित पति द्वारा दुसरी शादी कर लेने के मामले में विवाहिता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र को संञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने पति सहित चार आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश बड़ागॉव पुलिस को दिया है आज पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
बड़ागॉव थानाक्षेत्र के लक्षीरामपुर ( अनेई ) गांव निवासी रमेश गुप्ता की पुत्री सुमन की शादी ९ मई सन् २००९ में भदोही जनपद के गोपीगंज थानान्तर्गत लल्लापुर गांव निवासी महंगू गुप्ता के पुत्र प्रदीप गुप्ता के साथ हुई थी । शादी में मायके वालों ने नगदी सहित सामर्थ्य वश काफी दान दहेज दिया था लेकिन विवाहिता के ससुराल में आते ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मोटर साईकिल और फ्रिज न मिलने की शिकायत करते हुये मांग करने लगे और इसके लिये विवाहिता को तरह तरह की यातनाए देने लगे इतना ही नही ससुराल वालो ने विवाहिता को १० मई २०१० को फांसी पर भी लटका दिया था विवाहिता के चीखने चील्लाने पर आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई तब से लेकर आज तक विवाहिता अपने मायके में रह रही है इस दौरान उसने एक पुत्री को भी जन्म दिया जो इस समय छह वर्ष की है । ससुराल और मायके पक्ष वालों के बीच कई बार सुलह समझौते को लेकर बातचीत हुई लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अपनी मांग पर अड़े थे इसी दौरान विवाहिता के पति ने चोरी छिपे दुसरी शादी भी कर लिया इस बात की जानकारी होने पर विवाहिता ने न्याय दिलाने के लिये पति ,ससुर सहित सास उर्मिला देवी एवं ननद संगीता देवी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के यहां प्रार्थना पत्र दिया था । आज बड़ागॉव पुलिस एस एस पी के आदेश पर उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा ४९८ ए ४९४ ,३०७ ,३५४ क आई पी सी एवं ३/४ डी पी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *