रैगिंग मामले में छात्र नेता पर रहेगा कॉलेज में प्रवेश पर प्रतिबंध

बरेली। बरेली कॉलेज में छात्र नेता राशिद मेवाती पर कॉलेज प्रशासन की सख्ती जारी रहेगी। कॉलेज की ओर से राशिद मेवाती पर कैंपस में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बुधवार को प्रिंसिपल डॉ अनुराग मोहन ने छात्र नेता और उनके साथियों की लिस्ट चीफ प्रॉक्टर डॉ वंदना शर्मा को सौंप दी है। बरेली कॉलेज में बीते दिनों छात्र नेता राशिद मेवाती और जूनियर छात्र वंश में धक्का-मुक्की व मारपीट हुई थी। जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने फैसला लिया है कि जब तक पुलिस की ओर से जांच रिपोर्ट नहीं आती। तब तक छात्र नेता राशिद मेवाती पर कॉलेज में प्रवेश पर प्रतिबंध जारी रहेगा। प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन ने बताया कि कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने रिपोर्ट में साफ कह दिया है कि एलएलबी विभाग में कोई रैगिंग नही हुई थी। पीड़ित छात्र वंस चतुर्वेदी ने प्रिंसिपल से मुलाकात कर कॉलेज की कार्यवाही को एक तरफा बताया है। छात्र ने रैगिंग की शिकायत आयोग तक से की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *