बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के ठिरिया खेतल पेट्रोल पंप के पास शराब के नशे में कैंटर को तेज रफ्तार दौड़ाने से हाईवे पर कैंटर पलट गई। हादसे में कैंटर चालक बाल-बाल बच गया। हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचआई के लोगों ने क्रेन से पलटी कैंटर को साइड में किया और जाम को खुलवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार को करीब तीन बजे ठिरिया खेतल के पास पेट्रोल पंप के सामने दिल्ली हाईवे की तरफ से आ रही हो रही तेज रफ्तार कैंटर अचानक पलट गई। हादसे में कैंटर चालक बाल-बाल बच गया। जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और एनएचआई के लोगों ने क्रेन से कैंटर को सीधा खड़ा कर साइड में किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कैंटर चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार के कारण संतुलन खो बैठा। जिससे कैंटर पलट गई। पुलिस ने बताया कि कैंटर में खजूर और शहद था। वह हरिद्वार से लेकर पटना जा रहा था। पुलिस ने हाईवे पर पलटा सामान को दूसरी गाड़ी में लादकर थाने ले गए।।
बरेली से कपिल यादव