बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के विधायक व पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ डीसी वर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित भारतीय चिकित्सा परिषद में मनोनीत सदस्य नियुक्त किया गया। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले वे उत्तर प्रदेश से पहले विधायक हैं। यहां बताते चलें कि डॉ वर्मा मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष है। अब निकट भविष्य में इस समिति सदस्यों में से ही भारतीय पशु चिकित्सा परिषद का अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है। उत्तर प्रदेश से भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य बनने पर लोगों ने बधाई दी। साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों व कार्यकर्ताओं ने रहपुरा जागीर स्थित त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में विधायक को फूल माला पहनाकर स्वागत किया व मिठाई खिलाई। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि इस पद के साथ मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। भारतीय चिकित्सा परिषद में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करने की एक कठिन जिम्मेदारी मिली है। इस अवसर पर शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, राहुल यदुवंशी, कबि गोपाल पाठक, सौरभ पाठक, दिनेश पांडे, चरन सिंह, संदीप गुप्ता, गौरब गंगवार, घनश्याम, महेन्द्रपाल, भाजपा दुनका मंडल अध्यक्ष अनिल गंगवार, विशाल गंगवार, मोहनस्वरूप यदुवंशी, देवेंद्र गंगवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव