मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना धरातल पर :स्थानीय मजदूरों को मिल रहा है रोजगार

*पेबर ब्लॉक कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष

*गाँव मे भी दिख रही है शहर जैसी सड़क

बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में भी अब
शहरों की भांति अब आधुनिक तकनीक से गांव में भी सड़क का निर्माण होने लगा है ।मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय धरातल पर उतरने लगा है । परसा पंचायत वार्ड नम्बर 14 में वार्ड सदस्य सह उपमुखिया रागनी देवी द्वारा पेबर ब्लॉक का कार्य कराया जा रहा है । इससे ग्रामीणों में हर्ष है । राजिंदर झा , रामजी शर्मा , भिखारी शर्मा , राम अयोध्या झा , प्रदीप कुमार , छूटू पंडित, लक्ष्मण झा ,मनोज कुमार झा , कुंदन भगत , विजय भगत , रंजय भगत , रामबचन सहनी आदि ग्रामीणों ने हर्ष ब्यक्त करते हुए इस निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है । वार्ड सदस्य रागनी देवी ने बताया कि भिखारी शर्मा के घर से राजेश साह के घर तक 190 फिट पेपर ब्लॉक निर्माण कार्य हो रहा है । जिसका प्राकलन राशि लगभग 2लाख 27 हजार है । यह कार्य योजना संख्या 02/2020-21के तहत कराया जा रहा है । इसके वार्ड सचिव श्यामसुंदर प्रसाद है ।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *