बिना मास्‍क के एलएलबी की परीक्षा देने पहुंचे छात्र, कड़ी सुरक्षा में हो रही परीक्षा

बरेली। रोहिलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से एलएलबी तीन वर्षीय, बीए एलएलबी पांच वर्षीय और एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार को 17 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन ही बवाल की आशंका से प्रशासन ने बरेली कॉलेज में पीएसी की कंपनी तैनात कर दी। ताकि कोई छात्र नेता कॉलेज में हंगामा न कर सके। हर साल परीक्षा के दौरान छात्र नेता जमकर बवाल करते है। इसी डर से कोई भी कॉलेज वाला बरेली कॉलेज के छात्रों का केंद्र लेने से इनकार कर देता है। खुद बरेली कॉलेज प्रशासन नहीं चाहता है कि उनके छात्रों का एग्जाम कैंपस में कराया जाए फिर भी विश्वविद्यालय ने बरेली कॉलेज के छात्रों का परीक्षा केंद्र बरेली कॉलेज में ही बना दिया है। बुधवार की सुबह 10:20 बजे बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। इस दौरान प्रवेश गेट पर किसी भी परीक्षार्थी की चेकिंग व थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की गई। कुछ देर बाद एग्जामिनेशन कंट्रोल रूम के पास परीक्षार्थियों को लाइन लगाकर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भेजा गया। इस दौरान दो परीक्षार्थी के पास मॉडल पेपर मिला। इसे जब्त करने के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। कुछ परीक्षार्थियों को रोल नंबर ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुराग मोहन व चीफ प्रॉक्टर डॉ वंदना शर्मा ने प्रॉक्टोरियल टीम के साथ परीक्षा के कमरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा में कई परीक्षार्थी मास्क नहीं लगाए हुए थे। इस पर उन्हें तत्काल मास्क उपलब्ध कराया गया और चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में बिना मास्क लगाए परीक्षा के लिए आए तो परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में 11004 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। अकेले बरेली कॉलेज में 1349 छात्र परीक्षा दे रहे है। निवासी प्रशासन की ओर से नकल रोकने के व्यापक इंतजाम किए गए है। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं की चेकिंग की जा रही है इसके साथ ही परीक्षा के बीच में कक्षाओं में जाकर स्क्वायड चेकिंग कर रहे हैं। जिस किसी के पास भी नकल सामग्री मिल रही है उसे तुरंत जप्त कर लिया जा रहा है और साथ ही परीक्षार्थी को दूसरी कॉपी देकर परीक्षा दिलाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के डर से शिक्षकों ने छात्रों की तलाशी लेने से भी साफ इनकार कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि वे किसी भी छात्र की तलाशी नहीं लेंगे क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी है। परीक्षा के पहले दिन छात्र-छात्रा बिना तलाशी के ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *