मिशन शक्ति : उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं से चिंतित न हों, करें डटकर मुकाबला

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में चल रहे कार्यक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत बीईओ बबिता सिंह के निर्देशन मे न्याय पंचायत औंध के पूर्व माध्यमिक विद्यालय औंध मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता गंगवार व विशिष्ट अतिथि मशहूर शायर मीरगंज के कवि गोपाल पाठक का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में स्कूल के ही दो छात्राओं शोभा और राखी ने देशभक्ति व महिला सशक्तिकरण को लेकर गीत सुनाए। नोडल प्रभारी संजीत प्रकाश सक्सेना ने बच्चों की सुरक्षा से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी। नोडल प्रभारी सीमा छाबड़ा व अंशु अग्रवाल ने हेल्पलाइन नंबर जैसे 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, 112 पुलिस सहायता, 1098 चाइल्ड लाइन आदि जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने छात्राओं से कहा कि उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं से चिंतित न हों, उनका डटकर मुकाबला करें। वह अपनी आत्मरक्षा स्वयं करें। अगर उन्हें कोई शोहदा परेशान करता है तो वह इसकी जानकारी महिला पुलिस व संबंधित थाना पुलिस को दें, जिससे संबंधित आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। मशहूर शायर कवि गोपाल पाठक ने भी ओजस्वी शायरी से महिलाओं को जागरूक किया। इसके अलावा श्रीमद्भागवत गीता के बारे मे बताते हुए पढ़ने की इच्छुक महिलाओं को पुस्तक भी वितरण की। स्कूल की अध्यापिका आसिया परवीन ने मिशन शक्ति कार्यक्रम में आये लोगो का आभार व्यक्त किया। स्कूल के अध्यापक राहुल यदुवंशी ने कार्यक्रम का सफल संचालन व मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अंत में दो छात्राओं शोभा और राखी को उनके कार्यों को देखते हुए मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित कराया गया। कार्यक्रम मे मीनू सैनी, प्रियंका शर्मा, कुलबीर सिंह, अजीत सोमवंशी सहित गांव की महिलाएं व स्कूल की छात्राएं उपस्थित रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *