पहले चरण में 25 हजार 760 हेल्थवर्कर्स को लगेगी कोविड वैक्सीन:स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

बरेली। कोविड के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। पहले चरण में 25 हजार 760 हेल्थवर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा दो दिनों की स्टेट लेवल की ट्रेनिंग का आगाज हो गया। जिला स्तरीय ट्रेनिंग 17-18 दिसम्बर और ब्लाक लेवल की ट्रेनिंग 26 तक पूरी कर ली जाएगी। यह जानकारी सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला ने दी। डॉ. विनीत शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग दिसंबर तक वैक्सीन लगाने के लिए पूरी तैयारी कर लेगा। वैक्सीन जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक आने की उम्मीद है। वैक्सीन के आते ही फेस वन में सरकारी और प्राइवेट 25 हजार 760 हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी संबंध में ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। ट्रेनिंग में ब्लॉक लेवल के मेडिकल अफसर और प्राइवेट डॉक्टरों को शामिल किया गया है। वैक्सीन एएनएम और नर्स द्वारा लगाई जाएंगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.एन सिंह ने बताया कि अभी यह जानकारी प्राप्त नहीं हुई है कि वैक्सीन कौन सी होगी या किस कंपनी की होगी लेकिन वैक्सीन किस प्रकार लगाई जाएगी। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन भी 31 दिसंबर तक तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय फेज में नगर निगम, पुलिस, अन्य फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों को वेक्सीनेट किया जाएगा। वहीं तीसरे फ्रेज में 50 साल के ऊपर के बुजुर्ग और डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बैठक में डब्लूएचओ के एसएमओ डाॅ पीवी कौशिक, कोल्ड चैन के डिविजनल ऑफिसर प्रियांक सिंह, एडीआरए के एसआरसी विवेक आनंद, यूनिसेफ के डीएमसी इरशाद, एमओआईसी डॉ. अजय कुमार, डॉ. संचित शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने भागीदारी की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *