फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। यदि कोई राशन कार्डधारक लगातार राशन नहीं ले रहा है तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है। पिछले तीन माह से लगातार राशन न लेने वाले कार्ड धारक अपात्र माने जाएंगे। उनका राशन कार्ड निरस्त कर उनके स्थान पर नए पात्र व्यक्ति जोड़े जाएंगे। इसके लिए पूर्ति विभाग ने लखनऊ के सूचना विज्ञान केंद्र से ब्यौरा मांगा है। ब्यौरा मिलते ही कार्ड निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में जिले में 4. 24 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक है। जिनमें 2.67 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक हैं। अन्य अंत्योदय कार्ड धारक हैं। जरूरतमंदों को ही राशन मिले इस बात का विभाग ख्याल रख रहा है। इसी के तहत शासन ने तीन माह से राशन न लेने वाले कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त करने का आदेश दिया था। अब विभाग ने छंटनी शुरू कर दी है। इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने सूचना विज्ञान केंद्र लखनऊ से सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसमें ऐसे लोगों की सूची मांगी गई है। जिन्होंने बीते 3 माह से राशन नहीं लिया है। विभाग का मानना है कि पहले लोग कहीं बाहर जाने के कारण राशन नहीं ले पाते थे लेकिन वर्तमान में पोर्टेबिलिटी लागू होने के बाद में कहीं से भी राशन ले सकते है। ऐसे में अगर वह राशन नहीं ले रहे हैं तो वह खुद ही भरण पोषण में सक्षम है। ऐसे में अगर उनके राशन कार्ड निरस्त हो जाएंगे तो पात्रों को लाभ मिल सकेगा। डाटा प्राप्त होते ही विभाग निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर देगा। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि शासन का आदेश है कि लगातार तीन माह से राशन न लेने पर राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। अगर पात्र होने के बाद भी राशन नहीं ले पाया तो उसे राहत दी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव