ट्रेन से कटे गैंगमैन के परिवार को मिलेंगे 25 लाख, रखा दो मिनट मौन

बरेली। डीआरएम स्पेशल ट्रेन से कटने वाले शबाब हुसैन के परिजनों को इज्जतनगर मंडल ने 25 लाख रुपए एक्स ग्रेसिया के रूप में देने का आदेश जारी किया है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष वसंत चतुर्वेदी ने वार्ता करके रेल से कटे गैंगमैन के परिवार को एक्स ग्रेशिया के रूप में देने की मांग की थी। शुक्रवार को इज्जतनगर मंडल के रेल प्रबंधक कार्मिक ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें बताया है कि मृतक गैंगमैन शबाब हुसैन के परिजनों को एक्स ग्रेशिया के रूप में 25 लाख का भुगतान किया जाएगा। जल्द ही पीड़ित परिवार की भुगतान रेलवे करेगा। एनई रेलवे मजदूर यूनियन पीड़ित परिवार से मिले थे। पदाधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर शबाब के परिजनों को 25 लाख रुपए की धनराशि देने की मांग की थी। रेलवे ने इसको स्वीकार कर लिया है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि यह भारतीय रेलवे में पहली बार ऐसा हुआ है। जिसमे दुर्घटना के दूसरे दिन ही भुगतान का आदेश जारी किया गया। इसमें मंण्डल रेल प्रबंधक इज़्जतनगर आशुतोष पंत का विशेष सहयोग रहा। म्रतक आश्रित को बकाया भुगतान भी जल्दी करवाने के लिए नरमू के प्रयास जारी है। नरमू के मंडल कार्यालय पर मंडल मंत्री कामरान अहमद, सुरेंद्र सिंह मलिक, रोहित सिंह, सोमनाथ बैनर्जी, हरीश भारती, महीप कश्यप, जगवीर सिंह, मोहम्मद यूनुस, राजीव यादव, मोहम्मद साजिद, इमरान एवं नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि ने म्रतक के लिए दो मिनट का मौन रखा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *