आहुति फाउंडेशन ने निराश्रित लोगों को वितरित किए कंबल

बरेली। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आहुति फाउंडेशन ने ठंड से ठिठुर रहे निराश्रित लोगो को कम्बल वितरित किये। आहुति फाउंडेशन प्रति वर्ष दिसंबर माह में कम्बल और वस्त्र वितरण करता है। इस बर्ष भी आहुति फाउंडेशन के संचालक लक्ष्य लता प्रजापति, अखिलेश शर्मा, संजय प्रताप सिंह, अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने दिसंबर और जनवरी माह में आवश्यकतानुसार वस्त्र एवम कम्बल वितरण का निर्णय लिया है। आगे कहा कि कुछ समय से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं, उनका ठंड से बुरा हाल है। निराश्रित लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी को कंबल वितरित किए गए। कम्बल वितरण में आहुति फाउंडेशन के अभिषेक कुमार (न्यूज़ 1 इंडिया) व अशोक कुमार ने सहयोग प्रदान किया। आहुति फाउंडेशन के लोगों ने अपील की आहुति परिवार के माध्यम से कम्बल और वस्त्र वितरण में सहयोग करना चाहते है तो संपर्क कर सकते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *