बरेली। शहर के सुभाषनगर पुलिया पर जनता जाम से परेशान है। पुलिया पर 1 घंटे तक जाम से लोगों को फंसना पड़ रहा है। जाम से निजात दिलाने की ट्रैफिक पुलिस कोई प्रयास नहीं कर रही है लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने एक और नई मुसीबत खड़ी कर दी है। पुलिया पर चेकिंग की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार ट्रैफिक पुलिस को देखकर लोग पुलिस के अंदर से ही यू-टर्न लेते है। जिस वजह से वाहन फंस जाते है। 75 दिन के लिए चौपुला चौराहा बंद होने के बाद से ही सुभाषनगर पुलिया पर लोगों का अधिक निकलना हो गया है। पुलिया पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रैफिक पुलिस ने अब तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है। जिससे पुलिया पर वाहनों का निकलना कम हो सके लेकिन पुलिस ने सुभाषनगर वासियों के लिए एक और नई मुसीबत खड़ी कर दी है। पुलिया पर जाम खुलवाने के लिए और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए पुलिया पर ही चालान काटना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने की बजाय चालान काटने में व्यस्त रहते है। जिस वजह से यहां पर हर समय जाम लगा रहता है। चालान काटने के डर से कई बार लोग पुलिस को देखकर पुलिया के अंदर से ही यू-टर्न ले लेते है। जिस वजह से जाम लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की अनदेखी की वजह से पूरी तरह से मनमानी पर उतर आई है। कहीं भी ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के लिए खड़ी हो जाती है। शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में जाम पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट रही है। जिससे और भी ज्यादा जाम लग रहा है।।
बरेली से कपिल यादव