गोला बाजार/ गोरखपुर- गोला थाना क्षेत्र के ग्राम परनई उर्फ अर्जुनपूरा में गुरुवार की सुबह नदी के किनारे शौच के लिए गया 20 बर्षीय युवक का नदी में पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे चला गया ।और काफी तलाश के बाद भी पता नही चला ।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल गोला सन्तोष कुमार सिंह मय हमराही घटना स्थल पर पहुचे ।गोता खोर की मदद से काफी छान बीन कराया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव का पता नही चल सका।
प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के ग्राम परनई उर्फ अर्जुन पूरा निवासी लालजी का बीस बर्षीय पुत्र राजकुमार गुरुवार की सुबह नदी के किनारे शौच के लिए गया था। नदी में पैर फिसलने के कारण वह घर पानी मे चला गया नदी का बहाव तेज होने के कारण वह नदी में डूब गया ।सूचना परिजनों को मिली ।परिजनों ने तत्काल गोला कोतवाल को घटना की सूचना दिया। सूचना पाते ही कोतवाल गोला अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुचे ।गोला पुलिस स्थानीयलोगो व गोताखोरों की मदद से शव ढूढने का प्रयास कर रही है। काफी खोज बीन के बाद भी समाचार लिखे जाने तक शव का पता नही चल पाया है।