ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र गंभीर घायल

बरेली। तेज रफ्तार सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत हो गई। पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता पुत्र बाइक से दवा लेकर घर लौट रहे थे। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव समूआ निवासी मोहम्मद शफी (65) अपने पुत्र अब्दुल्लाह मोहम्मद जकी के साथ दवा लेने के लिए नवाबगंज गये थे। दवा लेकर वह बाइक से बेटे के साथ घर लौट रहा था। इसी बीच विजौरिया गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शफी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक चार लड़कों और चार लड़कियों का पिता था। वह खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। पति की मौत की सूचना के बाद पत्नी मुनीजा का रो-रोकर बुरा हाल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *