सरकारी बसों के शीशे गायब, सीटों की हालत खराब, ठिठुर रहे यात्री

बरेली। सर्दी के सीजन में परिवहन निगम की बसों में सफर कर यात्री बीमार हो रहे हैं। क्योंकि ज्यादातर बसों की विंडो पर शीशे टूट चुके हैं, जो लगे भी वह जाम हैं। ऐसे में, यात्रियों को ठिठुरते हुए सफर तय करना पड़ रहा है। यात्री बसों की विंडो के शीशे टूटे होने की शिकायत कर भी रहे हैं, तो उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है। रोडवेज बसों का हाल बेहाल हो गया है। कई बार बीच रास्ते सड़क पर खड़ी हो जा रही है। बसों के रखरखाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। बसों के पुर्जे से लेकर सीटों तक कबाड़ा हो गई है। इन बसों में सफर करना खतरों से भरा है लेकिन सफर करना लोगों की मजबूरी है। अधिकतर बस उनकी सीट एवं उनके कवर उखड़ चुके हैं तो कई बसों के शीशे भी टूट गए है। उसके बाद भी कबाड़ हाल बसें सड़कों पर फर्राटा भर रही है। कई बसों की हेड लाइट भी खराब है। रात को हादसा होने का खतरा बना रहता है। हेड लाइट के अलावा बसों के इंडिकेटर भी खराब है। सर्दी शुरू होने के बाद भी बसों की खिड़कियों से गायब है। कई बसों के वाइपर गायब हैं। कुछ बसों में लगे हुए भी है, तो उसके रबर पूरी तरह से घिस चुके हैं। जिससे कांच को साफ कर पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में ओंस की बूंदे कांच को पूरी तरह से ढंक लेती हैं। चालकों को सड़क पर कुछ साफ दिखाई नहीं देता है। सफर के दौरान बार-बार बस रोक कर कपड़े से कांच को साफ करना पड़ता है। अधिकतर बसों में वेदर लाइट भी नहीं लगे हैं। जिससे चालकों को सामने से आ रहे वाहनों को देख पाने में काफी मुश्किल होती है। धुंध के मौसम में बसों में फॉग लाइट होना जरूरी है। धुंध में बसों पर फॉग लाइट न होने के कारण बस चालको को परेशानी होती है। इसके बाद बसों में फॉग लाइट नहीं लगाई गई। बसों के रखरखाव आभा में बस की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है। रोडवेज की बस कहां बंद हो जाए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। अक्सर रोड पर कई बसें खराब हो जाती हैं और यात्रियों को इस में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कुछ तो पहले से ही रोडवेज में बसों में कमी है तो कुछ रखरखाव के अभाव में रोड पर नहीं चल पा रही है। बसों की स्थिति खराब होने के कारण इन बसों पर सफर करना खतरों से भरा रहता है। क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली परिक्षेत्र एसके बनर्जी का कहना है कि मुख्यालय द्वारा कोहरे के दौरान बसों की गति में कमी न आए। इसीलिए ढाई सौ बसों को फॉग लाइट मुहैया कराई गई है। जो बसों में लगवा दी गई हैं। बरेली परिक्षेत्र में 565 बसों का संचालन हो रहा है। जिन बसों में फॉग लाइटिंग लगने से रह गई हैं। मुख्यालय से मिलते ही लगवा दी जाएंगी। इसके अलावा बसों में खिड़की के शीशे पूरे कराने के लिए बर्कशॉप प्रभारी को निर्देश दे दिए गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *