बरेली। शहर में स्थित डीडीपुरम में एलआईसी बिल्डिंग के पास दोपहर बाद नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया। वहां सड़क पर बनी पक्की दुकानें और अन्य ठेले हटाए गए। दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह पिछले दिनों एलआईसी के अधिकारियों से मिले थे। उन्होंने एलआईसी के अधिकारियों से कार्यालय के बाहर अवैध रूप से कब्जा होने की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि पास ही शराब की दुकान है। जहां से लोग शराब को लेकर सड़क पर बनी दुकानों पर पीते हैं। दुकान पूरी लोहे से बना ली गई है। वहां हर वक्त शोर शराबा व हंगामा रहता है। जिससे आसपास की महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं कार्यालय मे कैस का आना जाना रहता है। उन्होंने अनहोनी से बचने के लिए अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर उप नगर आयुक्त निशा मिश्रा बुधवार की दोपहर टीम को लेकर एलआईसी कार्यालय पहुंची। जब टीम ने खोखा हटाना शुरू किया तो आसपास ठेले, खोखे लगाने वालों में खलबली मच गई। ठेले वाले अपना सामान समेटकर भागने लगे। खोखे वालों ने भी ताला लगा दिया। टीम ने लोहे से बनी दुकान को ढहा दिया। उसे गाड़ी में भरवाकर स्टोर भेज दिया। इसके साथ ही पास के अन्य खोखों को भी हटा दिया गया। उप नगर आयुक्त ने बताया कि वहां लोगों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई है। अगर दोबारा अतिक्रमण होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव