बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर बुधवार को सीएचसी खिरका जगतपुर का सीएमओ विनीत कुमार शुक्ल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच अन्य सुविधाओं की जानकारी के निर्देश दिए गए। हर महीने की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। इसमें गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें परामर्श दिया जाता है। बुधवार को खिरका जगतपुर स्थित सीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संचित शर्मा के निर्देशन में गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें जरूरी परामर्श और दवाएं भी दी गई। इस दौरान चिकित्सकों ने सेहत पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। जिसमें 63 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें समस्त गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, यूरिन, डायबिटीज, एचआईवी सिफलिस आदि बीमारियों की जांच की गई। समस्त गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम व अन्य दवाई दी गई। चार गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रेफर किया गया। समस्त गर्भवती महिलाओं को केंद्र पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। सीएमओ डॉ. विनीत कुमार शुक्ल ने खिरका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयोजन की तैयारियां तथा अस्पताल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। इसके अलावा जेएसवाई वार्ड में भर्ती महिलाओं से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संचित शर्मा के अलावा सीएचसी के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।
बरेली से कपिल यादव