हरवे हथियार से लैश होकर घर में तोड़फोड़ व लूटपाट

*थाना में आवेदन प्रतिवेदित। मामला गुदरा पंचयात के वार्ड नम्बर 3 का

बिहार /मझौलिया- मझौलिया थाना क्षेत्र के गुदरा पंचायत वार्ड नंबर 3 निवासी रतन राम ने थाना में एक आवेदन प्रतिवेदित कर अपने ही गांव के मुन्ना राम , सनु राम , मुसमात फूलमती रिंकू देवी , ममता देवी ,सोना देवी , टुन्ना राम आदि पर हरवे हथियार से लैश होकर जबरदस्ती घर को तोड़ फोड़ करने व नगदी तथा गहना लूटने का आरोप लगाया है । आवेदक का कहना है कि घटना के दिन वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया था।घटना के दिन घर पर सिर्फ उसकी बूढ़ी मां थी जिस को बंधक बनाकर आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया। आवेदक का कहना है कि पूर्व से ही आरोपितों के साथ घरारी का विवाद चल रहा है। जो ग्राम कचहरी गुदरा में भी दर्ज है । इस संदर्भ में कई बार पंचायती होने की बात कही गई है । पंचायती के दौरान सरपंच धेनुष राय ,मुखिया देव् शरण प्रसाद ,उप प्रमुख नंदकिशोर यादव ,उपसरपंच शंभू राय आदि भी उपस्थित थे । पंचायती के दौरान आरोपितों द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाने की बात कही गई है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष राणा रणविजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। इधर इस संदर्भ में आरोपितों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *