बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान के पास एसडीएम के निर्देश पर आरके धर्मपाल पहुंचे। जिन्होंने किसान की मांग को मानते हुए कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही का आश्वासन दिया। मामला मीरगंज तहसील क्षेत्र का एक किसान 4 महीने से कब्जा परिवर्तन न होने को लेकर तहसील में गुहार लगाई लेकिन प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। जिसके बाद किसान भूख हड़ताल पर बैठ गया। मामला तहसील क्षेत्र के गांव पनवड़िया का है। भूख हड़ताल के दूसरे दिन मीरगंज की एसडीएम ममता मालवीय के निर्देश पर आरके धर्मपाल व हल्का दरोगा ओमपाल किसान के खेत पर पहुंचे जहां भूख हड़ताल पर बैठे किसान की कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही का आश्वासन दिया और कहा कि तब तक पंचायत घर का निर्माण नहीं होगा। जिसके बाद किसान नंदकिशोर ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी।।
बरेली से कपिल यादव