बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कब्जा परिवर्तन न होने पर एक गांव का किसान ने अपने ही खेत पर सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी। भूख हड़ताल पर बैठे किसान का हालचाल लेने अब तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। इस अनदेखी से किसान में रोष है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव पनबड़िया निवासी किसान नंदकिशोर पुत्र छोटेलाल ने सोमवार से भूख हड़ताल शुरू की। भूख हड़ताल के पहले दिन नंदकिशोर ने कहा कि जब तक कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही नहीं होगी तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेगा। आरोप लगाया कि कब्जा परिवर्तन को लेकर पिछले चार माह से तहसील के चक्कर लगा रहे है लेकिन झूठे आश्वासन से परेशान व मजबूर होकर यह कदम उठाया है। पीड़ित किसान ने आरोप लगाया है कि कब्जा परिवर्तन न होने पर गांव के प्रधान व सचिव द्वारा उस जगह पर पंचायत घर बनवाने पर अड़े हुए हैं। लेकिन किसान का कहना है कि जब तक उसका कब्जा परिवर्तन न हो तब तक उस जमीन पर पंचायत घर का निर्माण न कराया जाए। इसके अलावा बताया कि गांव में ग्राम समाज की और भी जमीन है खाली पड़ी हुई है। उस पर पंचायत घर का निर्माण हो।।
बरेली से कपिल यादव