डिवाईडरों पर पौधारोपण कर क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों लिया काशी को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प


वाराणसी – काशी को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयास मे क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों ने आज कबीर नगर डिवाईडर पर जमकर पौधारोपण किया।संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रदूषण मुक्त बनारस व पार्क सफाई अभियान के 271वें सप्ताह मे पौधारोपण अभियान के साथ साथ पुराने लगाये पौधों मे पानी देकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।आज के अभियान का नेतृत्व कर रहे संस्था के उपाध्यक्ष अखिलेश पांडे जी ने बताया कि काशी मे बढ़ रहे प्रदूषण के कारण लोगों को सड़कों पर चलने पर आंखों मे जलन महसूस होने लगी है।संस्था के सदस्य लगातार सड़कों के डिवाईडरों पर पौधारोपण कर रहे हैं जिससे सड़कों पर मौजूद प्रदूषण को कम किया जा सके।इसके अलावा डिवाईडरों पर मौजूद पौधे सड़कों पर मौजूद धूल इत्यादि को भी काफी मात्रा मे कम कर देते हैं जिससे राहगीरों बहुत राहत रहती है।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई०राहुल कुमार सिंह ने कहा कि काशी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी काशीवासियों को एकजुट होकर प्रयास करना पड़ेगा।इस विषय को लेकर क्रांति फाउंडेशन लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है।आम लोग संस्था द्वारा लगाये गये पौधों की देखभाल कर रहे हैं तथा स्वयं समय समय पर पौधों को पानी देने का काम कर रहे हैं। पौधारोपण के आज के कार्यक्रम मे डा०टी०के०सिन्हा जी,अखिलेश पांडे जी,शकुंतला जी,मधु भारती जी तथा अध्यक्ष ई०राहुल कुमार सिंह जी की उपस्थिति रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *