मनमाना किराया वसूल रहे टेम्पो चालक, उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के लोगों ने ऑटो (टेम्पो) चालकों पर मनमाना किराया लेने का आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने कारण टेम्पो चालकों का मन बढ़ा हुआ है। वे पांच रुपए भाड़ा की जगह 10 और 20 से 25 रुपए किराया की जगह 30 से 40 रुपए तक ले रहे हैं। मजबूरी में अधिक भाड़ा देकर कर वे लोग यात्रा कर रहे हैं। कोरोना काल में जब लॉकडाउन खुला तब ऑटो टेम्पो वालों को अपनी गाड़ियां सशर्त चलाने के आदेश दिये गये कि कम से कम सवारियां बैठा कर ही चलाये। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस को बनाएं रखे। इस दौरान किराया डबल कर दिया गया था क्योंकि ऑटो टेम्पो में सवारियां भी बहुत कम बैठ रही थी लेकिन अब सवारियां पूर्व की तरह बैठ रही है। लेकिन किराया वही नया लिया जा रहा है जो लॉकडाउन में लोगों ने शुरू किया था। इस कारण से लोग परेशान हैं। सवारियों का कहना है कि अगर किराया वही लॉकडाउन वाला ले रहे है तो ऑटो वालों को सोशल डिस्टेंस के साथ सवारियां बैठाने चाहिए लेकिन वह मनमानी पर उतारू है। पैसा भी दोगुना ले रहे है। सवारिया भी भरपूर बैठा रहे। इस ओर प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है। बरेली दिशा से हर रूट पर किराया डबल कर दिया गया इसकी कोई रेट लिस्ट भी जारी नहीं की गयी। इसके बाबजूद ऑटो वाले मनमाना किराया बसूल रहे है। छात्र प्रियंक गंगवार ने बताया कि ऑटो टेम्पो वाले सवारियां भी भरपूर बैठा रहे और किराया भी डबल ले रहे है सबसे ज़्यादा परेशानी शहर में हो रही जहां दो कदम के भी ऑटो वाले दस रुपये बसूल रहे है। छात्र अमान अंसारी का कहना है कि लॉकडाउन में ऑटो टेम्पो वालों ने जो किराया बढ़ाया था अब उसी डबल किरायें को बरेली सिटी में लागू कर दिया गया है। जिस कारण छात्र परेशान है। व्यापारी सुरेश गंगवार का कहना है कि बरेली शहर में बिना नई रेट लिस्ट जारी किये किराया डबल कर दिया गया है। जिस कारण लोग परेशान है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। व्यापारी सरदार अजहरी का कहना है कि लॉकडाउन में ऑटो टेम्पो वालों ने किराया डबल कर दिया था पर अब लॉकडाउन के बाद भी बिना नई रेट लिस्ट जारी हुए ऑटो टेम्पो वाले डबल किराया किसके आदेश पर ले रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *